सोनो(जमुई):- पेनवाजन के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार  घायल,रेफर



जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर पंचपहाड़ी के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान टहवा के जसीम अंसारी व फखरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों घायल सोनो से एक बाइक से झाझा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पंचपहाड़ी के समीप उनकी बाइक में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद दोनों घायल सड़क पर गिर गए। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के सीएचओ अक्षय जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ उधर से अपने केंद्र पर जा रहे थे। उन लोगों की नजर सड़क किनारे गिरे घायलों पर पड़ी। आनन फानन में उनलोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को सीएचसी लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया।

Related posts