जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई पुलिस कप्तान का आश्वासन भी काम नहीं आया खेल व शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों में खेल प्रतिभाओं को निखारने, खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में मशाल टू का आयोजन कर रही है। इसके तहत फुटबाल, दौड़ सहित विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।पर सोनो मुख्यालय के स्कूलों में यह आयोजन सौ फीसद सफल होगा इसपर संशय बना है। दरअसल आदर्श मध्य विद्यालय के खेल मैदान पर महीनों से पुलिस प्रशासन का कब्जा है।यहां महीनों पूर्व बालू लदे ओवरलोड जब्त ट्रकों को खड़ा किया गया है, जिस कारण स्कूली बच्चों के बीच शारीरिक गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पा रहा है तो आम लोगों को भी टहलने में परेशानी हो रही है।पर इन सबसे प्रशासन को कोई वास्ता नहीं है।वहीं एक साल पूर्व ही तत्कालीन पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन ने सोनो थाने के निरीक्षण के दौरान जल्द ही मिडिल स्कूल के मैदान से जब्त ट्रकों को हटाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन पुलिस कप्तान का आश्वासन भी काम नहीं आया। अब तक तक ट्रक मैदान में ही खड़ी है। विद्यालय प्रबंधन भी लाचार है। बच्चों के बीच शिक्षा से अलग शारीरिक गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है, जबकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल के महत्व को देखते हुए यूनिसेफ द्वारा प्रदत बाल अधिकार में भी खेल पर जोर दिया गया है। इन ट्रकों के कारण संबंधित विद्यालयों में शिक्षा का मतलब सिर्फ अकादमी पढ़ाई ही रह गई है। ट्रक के हटने के बाद भी इस मैदान को समतल कराए।बिना इस पर खेल कूद का आयोजन करना दुर्घटना को दावत देना है। प्रशासन से बार-बार किया जा रहा है अनुरोध जब्त ट्रकों को विद्यालय के खेल मैदान से हटाए जाने का अनुरोध कई बार स्थानीय प्रशासन से किया गया है,पर ट्रकों को यहां से नहीं हटाया गया है। बच्चों के बीच खेलकूद आदि गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इन ट्रकों के कारण हमेशा बच्चों को चोट लगने की संभावना बनी रहती है।प्रधानाध्यापक
आदर्श मध्य विद्यालय,सोनो
सोनो (जमुई):-रिश्तेदार के घर से लौट रहे युवक की बाइक एनएच 333 के डुमरी चेक पोस्ट की पुलिस बैरियर से टकराई,हुई मौत
सोनो (जमुई):-रिश्तेदार के घर से लौट रहे युवक की बाइक एनएच 333 के डुमरी चेक पोस्ट की पुलिस बैरियर से टकराई,हुई मौत
You must log in to post a comment.