जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया थाना क्षेत्र के एनएच333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग के काली पहाड़ी व बेलाटांड़ के बीच सोमवार देर शाम एक बाइक व कार की आमने सामने टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं कार सवार भी घायल हुआ। घायल बाइक सवार की पहचान बटिया के राकेश वर्णवाल उर्फ सोनू के रूप में हुआ। घायल राकेश को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु घायल झाझा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास जाकर इलाज कराया। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मंगलवार को ही परिवार सदस्य उसे लेकर पटना चले गए।घटना को लेकर घायल राकेश ने बताया कि कार काफी रफ्तार में थी।सड़क के तीखे मोड पर कार चालक अपना नियंत्रण नहीं रख सका और मेरे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से दूर खेत में जा गिरा। बटिया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना को लेकर अभी कोई आवेदन नहीं आया है।

