जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड की महत्वाकांक्षी बरनार जलाशय परियोजना के प्रस्तावित स्थल का जायजा लेने बुधवार को डीएम अभिलाषा शर्मा अपने जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ पहुंची।उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी बरनार जलाशय परियोजना की तकनीकी बाधाओं को दूर कर जल्द जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा।बताया कि बरनार जलाशय परियोजना की सबसे बड़ी बाधा इसके भूमि अधिग्रहण को लेकर है।जल संसाधन विभाग के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। जल्द ही तकनीकी बाधाओ को दूर कर

जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को बरनार जलाशय परियोजना को लेकर बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रगति यात्रा में

सीएम के संभावित जमुई जिला के कार्यक्रम को लेकर डीएम के द्वारा यह निरीक्षण किया गया। संभावना जताई जा रही है कि सीएम प्रगति यात्रा के दौरान यहां भी आ सकते हैं। डीएम के निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम अभय

कुमार तिवारी, बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष आदि मौजूद थे । साथ ही जिलाधिकारी ने बाबा झुमराज स्थान का भी निरीक्षण किया और बताया कि बाबा झुमराज मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं जिलाधिकारी,बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर भी पहुंची और श्रद्धालुओं की

समस्याओं को जाना। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में जल्द ही नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। महिला शौचालय, स्नानागार, पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए वालंटियर तैनात रहेंगे। स्थानीय प्रशासन लगातार मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर नजर बनाए रखेगी। बाबा झुमराज मंदिर पहुंचने पर डीएम को कमेटी के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

