सोनो  (जमुई):-गुलजार रहा सोनो का बाजार मौका है मकर संक्रांति का



जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


मकर संक्रांति को लेकर आज सोमवार को बाजारों में काफी रौनक देर शाम तक देखी गई।लोगों की भीड़ तिलकुट और सब्जियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर देर शाम तक जमी थी।आलम यह था कि तिलकुट की दुकानों पर तिलकुट नहीं मिल पा रहा था। सब्जियों की दुकानों पर फूल गोभी,मटर ,टमाटर आलू आदि की काफी मांग थी। मांग को देखते हुए इन वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही थी। आम दिनों में जहां एक फूलगोभी की कीमत 10 से 20 रुपये के बीच हुआ करती थी वहीं फूलगोभी 30 से 50 रुपये में बिक रही थी। टमाटर 40 रुपये प्रति किलो तक बिका। वहीं दूसरी ओर तिलकुट जो साधारणतया 150 से 180 रुपये प्रति किलो की दर से आसानी से उपलब्ध होता था, उसकी कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।अनुमान के मुताबिक प्रखंड में सिर्फ तिलकुट का व्यवसाय 5 लाख से अधिक का रहा है।रुक रुककर लगता रहा जाम,हलकान रहे लोग जाम की समस्या अब सोनो में  विकराल होती जा रही है। आए दिन सड़क जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। मकर संक्रांति को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ जुटी थी।इससे घटों तक सोनो चौक से होकर गुजरने वाली एनएच 333 पूरी तरह जाम रही। वाहनों की लंबी कतार लगी रही । इस दौरान यात्री काफी परेशान थे।वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है। हालांकि पुलिस के जवान लगातार यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में लगे रहे । बाजार में कीमत
फूलगोभी- 30 से 50 रुपये प्रति फूलगोभी।
टमाटर -20 से 40 रुपये प्रति किलो ।
मटर- 50 से 70 रुपये किलो।
चीनी का तिलकुट- 200 रुपये प्रति किलो ।
खोवा का तिलकुट-280 रुपये प्रति किलो ।
गुड़ का तिलकुट-240 रुपये प्रति किलो।

Related posts