सोनो (जमुई):-रघुनाथा मोड़ के समीप घर जाने के लिए टोटो पर सवार होकर निकले,रास्ते में ही साथियों के साथ मिलकर लूट ली टोटो की बैटरी, नकदी व मोबाइल




जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  पहले घर जाने के लिए झाझा स्टेशन से टोटो किराए पर लिया। रास्ते में ही सुनसान स्थान पर साथियों के साथ मिलकर टोटो चालक के साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखाते हुए टोटो की बैटरी लूट ली। योजना थी कि बैटरी को बेचकर सभी बराबर राशि बांट लेंगे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर इस लूट कांड का उद्भेदन कर दिया। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों की उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच है। घटना मंगलवार रात की है।पीड़ित टोटो चालक झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा के रामजी पासवान ने मंगलवार की देर रात को थानाध्यक्ष को सूचना दी कि चार-पांच अज्ञात अपराधकर्मियों ने रघुनाथा मोड पहाड़ी के समीप उसके और टोटो सवार थाना क्षेत्र के सुखासन के बादल कुमार के साथ मारपीट किया व हथियार का भय दिखाकर मोबाइल,नकदी व टोटो का बैटरी लूटकर भाग गया। वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद  दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए पीड़ित टोटो चालक व सवार को थाना लाया। पीड़ित टोटो चालक के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।इस टीम में एसडीपीओ के साथ पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद, पुअनि ब्रजेश कुमार पांडेय, पुअनि कुणाल कुमार, जिला सूचना इकाई के कर्मी और थाना के सशस्त्र जवान व चालक को शामिल किया गया।टीम ने गुप्त सूचना व तकनीकि अनुसंधान के आधार पर टोटो सवार बादल कुमार से सख्ती से पूछताछ की।एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि टोटो सवार बादल कुमार ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस को दिए बयान में बादल ने बताया कि मंगलवार को वह थाना क्षेत्र के लखनकियारी के अभिषेक कुमार के साथ ट्यूशन पढ़ने झाझा गया था। वहीं लखनकियारी के ही सुजीत यादव ने उसे फोन कर बताया कि वह देवघर से लौट रहा है। दोनों झाझा में ही रुके। झाझा में ही उन लोगों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर टोटो की बैटरी लूटने की योजना बनाई। और किसी को शक ना हो इसलिए अपना भी मोबाइल और पैसा छीन लिया जाएगा। साथ ही थाना को काल कर पुलिस को गुमराह किया जाएगा। योजना के अनुसार उन लोगों ने झाझा से घर आने के लिए टोटो रिजर्व किया। टोटो पर बादल सवार हो गया। वहीं उसके अन्य साथी बाइक से थे। रघुनाथा मोड़ पहाड़ी के समीप सुनसान स्थान पर उनलोगों ने टोटो रूकवाई और योजना अनुसार घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस डकैती कांड उद्भेदन करते हुए आरोपित बादल कुमार, अभिषेक कुमार व सुजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related posts