सोनो (जमुई):-प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन





जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  आज 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं, जिससे समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।कार्यक्रम का

शुभारंभ शिक्षक श्यामसुंदर पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविता पाठ प्रस्तुत किए। विशेष रूप से वंदे मातरम पर प्रस्तुत नृत्य ने

दर्शकों का मन मोह लिया।शिक्षक श्यामसुंदर पांडेय ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के

महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे संविधान की महानता और देश की एकता का प्रतीक है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की संगीत

शिक्षिका सोनी रानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक रजनीश कुमार,आनंद

कुमार,अलका कुमारी सिंह,कुमारी अलका ,श्वेता कुमारी,संजना कुमारी,सोनी कुमारी,रश्मि कुमारी,अमरेंद्र कुमार अमर,पंचदेव कुमार, पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Related posts