जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थानाक्षेत्र में पुलिस अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।इसी कड़ी में प्रखंड के बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ में रविवार को उत्पाद पुलिस की कार्रवाई में दर्जनों शराब की भट्ठियां नष्ट की गई। इस क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई व बिक्री की लगातार मिल रही सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है।हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने तेलियाछोराठ के जंगली क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी की।दर्जनों भट्ठियों को नष्ट किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने 90 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब निर्माण के लिये जमीन के नीच भिगोकर रखा तकरीबन पांच हजार किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया। हालांकि मौके से किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।धंधेबाजों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।
You must log in to post a comment.