जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज साइकिल को सम्मान और पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से अनहद यात्रा की टीम मंगलवार को सोनो पहुंची।सोनो पहुंचने पर टीम के सदस्यों को स्थानीय बुद्धिजीवी मदन यादव,विमल कुमार,उपेंद्र ठाकुर,कपिलदेव सिंह,जानकी यादव आदि ने सम्मानित किया। यह यात्रा 400 किलोमीटर की दूरी तय कर दिनकर ग्राम सिमरिया से शुरू होकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन तक जाएगी। आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के साइकिल पे संडे द्वारा आयोजित अनहद यात्रा पार्ट 5 में इस बार 31 सदस्यीय दल शामिल है। यह दल 5 दिनों में यात्रा पूरी करेगा। यात्रा के दौरान पर्यावरण, स्वच्छता और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आमजन को जागरूक किया जाएगा।आकाश गंगा पिछले 31 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। वर्ष 2014 में पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल पे संडे कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। अब तक यह कार्यक्रम 538 रविवार की यात्रा पूरी कर चुका है। संयोजक डा कुंदन कुमार ने बताया कि पहली अनहद यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से बापूधाम मोतिहारी तक, दूसरी बोधगया, तीसरी लुंबिनी नेपाल और चौथी वाराणसी तक की गई थी।इस बार की पांचवीं यात्रा 3 फरवरी को सिमरिया से शुरू हुई। पहले दिन यह यात्रा बीहट, बड़हिया, अशोकधाम, लखीसराय, तेतरहाट और जमुई तक पहुंची। दूसरे दिन 4 फरवरी को जमुई, सोनो, चकाई, जसीडीह होते हुए देवघर में रुकने का कार्यक्रम है। 5 फरवरी को देवघर से बासुकीनाथ, सुगनिबाद, दुमका और 6 फरवरी को दुमका से शांतिनिकेतन, बोलपुर तक यात्रा पूरी होगी। 7 फरवरी को विश्वभारती शांतिनिकेतन परिसर में डॉ. सुभाष सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।यात्रा में विनोद भारती, कुमार गौतम, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, कुणाल कुमार, गोविंद, अजीत, राजेश कुमार, शुभम कुमार, नीतीश, श्याम, विकास, राहुल, विक्रम, शिवम, विक्की, मुकेश, चंदन, अभिषेक, विकास, राजकुमार, नीरज और शशि सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।
You must log in to post a comment.