सोनो(जमुई):-100 वर्षो से यहां होता आ रहा नाटक का मंचनभक्त प्रह्लाद को देखने डुमरी में उमड़ी भीड़





जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज  सरस्वती पूजा के मौके पर डुमरी गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी नाटक का मंचन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष दशरथ पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात यहां भक्त प्रह्लाद नामक नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि डुमरी गांव स्थित सरस्वती पूजा समिति द्वारा पिछले 150 वर्षों से यहां प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूजा के मौके पर यहां तकरीबन 100 वर्षों से नाटक का मंचन होता आ रहा है। आदर्श नवयुवक संघ तकरीबन 100 वर्षों से चली आ रही नाटक खेलने की परंपरा को जीवंत रखने को संकल्पबद्ध है। मंगलवार की रात भक्त प्रह्लाद नाटक का मंचन जैसे ही शुरू हुआ वहां उपस्थित खचाखच भीड़ ने तालियों  से कलाकारों का स्वागत किया। इस दौरान आदर्श नवयुवक संघ के सभी पात्रों का अभिन्न योगदान रहा।

Related posts