जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज चरकापत्थर एसएसबी कैंप के समीप प्राइमरी स्कूल चरकापत्थर के परिसर में शनिवार को एसएसबी व लायंस क्लब पटना के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के दिशा-निर्देश पर तथा सी समवाय चरकापत्थर के कंपनी कमांडर श्यामल सरकार की निगरानी में आयोजित इस शिविर में 211 महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।शिविर में मुख्य रूप से नेत्र जांच पर ध्यान केंद्रित किया गया था, लेकिन अन्य बीमारियों के मरीजों का भी इलाज किया गया। मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।इस अवसर पर एसएसबी के चिकित्सक सह सहायक कमांडेंट डॉ. हरे कृष्णन मेमन की अध्यक्षता में लायंस क्लब व आईजी आईएमएस पटना के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. राय व डॉ. बबीता कुमारी, एलएनजेपी झारखंड व लायंस इंटरनेशनल अध्यक्ष नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. ए. मोदी तथा पैरा मेडिकल स्टाफ सुहानी कुमारी, प्रकाश कुमार, ए.एम. एजाज, विकास कुमार सिंह व विवेक सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।एसएसबी के कंपनी कमांडर श्यामल सरकार ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूलमंत्र के तहत एसएसबी समय-समय पर इस तरह के सामाजिक चेतना अभियानों का आयोजन करती रहती है।

