सोनो (जमुई):-ग्रामीणों में आक्रोश कारण पंचायत मुख्यालय छोड़ दूसरी जगह बन रहा पंचायत भवन





जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  लखनकियारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत मुख्यालय लखनकियारी में दो एकड़ से अधिक गैर मजरुआ जमीन उपलब्ध है। इसके बावजूद मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर पांडेय और स्थानीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से भवन का निर्माण डुमरी गांव में कराया जा रहा है। यह स्थान पंचायत मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर और श्मशान घाट के पास सुनसान इलाके में है। ग्रामीणों को आशंका है कि इससे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं तक उनकी पहुंच मुश्किल हो जाएगी। लखनकियारी के गोरेलाल मंडल, सुभाष बरनवाल, सीताराम मंडल, देवती देवी, सिया देवी, राजेश पासवान, विद्या पासवान, साहेब रविदास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और स्थानीय सांसद को आवेदन देकर भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय लखनकियारी में कराने की मांग की है।वहीं, मुखिया सोनी देवी और मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर पांडेय का कहना है कि पहले से डुमरी में पंचायत भवन बना हुआ था। साथ ही, भवन निर्माण के लिए स्थल का प्रस्ताव आम सभा में पारित किया गया है। निर्माण को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। एक-दो दिनों में काम शुरू हो जाएगा।

Related posts