सोनो(जमुई):-पुलिस ने ग्यारह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार बाइक से की जा रही थी शराब की तस्करी




जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बटिया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम के पास पुलिस ने रविवार को एक बाइक सवार को 11 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी नारायण यादव के पुत्र बैजनाथ कुमार (28) के रूप में हुई। 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बेलाटांड़ डैम के पास वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाइक की डिक्की से 375 एमएल की 11 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। 

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह के साथ एसआई मंगल चंद्र महतो और एएसआई आरपी राम भी मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी झारखंड से जंगल और सुनसान रास्तों के जरिए झाझा शराब ले जा रहा था।  होली को देखते हुए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस भी सतर्क है। गश्त बढ़ने के बाद तस्कर अब जंगल और साइड रास्तों से शराब लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts