सोनो(जमुई):-महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की बारात में खूब नाचे बाराती


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों से बुधवार की देर शाम शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली गई। थाना परिसर स्थित शिवालय से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली गई। इस बारात में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में बाराती शामिल हुए । बारात थाना परिसर से निकलकर सोनो  बाजार तक पहुंचा तथा पुनः यहां से वापस मंदिर

पहुंचा,जहां पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ भगवान शिव एवं मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ।महाशिवरात्रि के इस मौके पर पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय बना हुआ था।वहीं डुमरी स्थित बाबा कचनेश्वरधाम में भी शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली गई, जो पूरे डुमरी एवं राजपुर गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा,जहां बाबा कंचनेश्वर एवं मां पार्वती का विवाह हुआ।सोनो बाजार स्थित शिवालय से भी शिव बारात की आकर्षक झांकी निकाली गई। झांकी सोनो बाजार होते हुए चौक तक पहुंचा, पुनः यहां से वापस मंदिर पहुंचा, जहां मां पार्वती एवं भगवान शिव का विवाह संपन्न कराया गया।

Related posts