ATS में पति, 8 महीने की गर्भवती महिला सिपाही
पटना—-दूसरों की सुरक्षा के लिए 8 महीने की गर्भवती महिला सिपाही अलका ड्यूटी पर जा रही थी। वह अपने भाई वरुण के साथ स्कूटी पर सवार थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही कैब ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। मौके पर उनकी चीख से पूरा रोड गूंज गया। आनन-फानन में दोनों भाई-बहन को अस्पताल ले जाया गया। जहां अलका और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। वहीं भाई वरुण का इलाज चल रहा है। यह हादसा पटना सचिवालय थानांतर्गत नेहरू पथ पर हुआ। अलका के पति ATS में तैनात है। अलका मोतिहारी जिला बल की सिपाही थीं। यहां इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम की डायल 112 सेवा में प्रतिनियुक्त थीं। वे पटना में पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में रहती थीं। मूलरूप से धनरुआ की रहने वाली थीं। कुछ महीनों बाद ही चाइल्ड केयर लीव पर जाने वाली थीं। जच्चा-बच्चा की मौत से अलका के घर में तहलका मच गया। वहीं पुलिस ने हिमाचल के रहनेवाले कैब चालक प्रदीप कुमार सिंह को पकड़ लिया है। कैब जब्त कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि गूगल मैप देखने के चक्कर में सामने स्कूटी को नहीं देख पाया और हादसा

