सोनो(जमुई):-बिजली चोरी करते चार धराए मामला दर्ज



जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी में चार उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ा गया। मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने बकायेदार उपभोक्ताओं और डिस्कनेक्टेड स्मार्ट मीटर वाले परिसरों की जांच की। इस दौरान बटिया थानाक्षेत्र के गिद्दाडीह गांव में चार उपभोक्ताओं के घरों में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पाया गया।पहला मामला मंटू पासवान के घर का है। जांच में पता चला कि उपभोक्ता संख्या 23920040435, जो श्यामदेव पासवान के नाम से है, पर 9956 रुपये बकाया था। परिसर में लगे स्मार्ट मीटर संख्या 7707383 से एलटी मेन लाइन में तार जोड़कर 0.216 किलोवाट बिजली की चोरी की जा रही थी। इससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 8832 रुपये का नुकसान हुआ। कुल बकाया और चोरी की राशि मिलाकर 13788 रुपये की क्षति हुई।दूसरा मामला मदन पासवान के घर का है। उपभोक्ता संख्या 23920000717, जो मदन पासवान के नाम से है, पर 18232 रुपये बकाया था। यहां भी स्मार्ट मीटर संख्या 7707983 से एलटी मेन लाइन में तार जोड़कर 0.147 किलोवाट बिजली की चोरी हो रही थी। इससे कंपनी को 4650 रुपये का नुकसान हुआ। कुल बकाया और चोरी की राशि मिलाकर 22882 रुपये की क्षति हुई।इसके बाद टीम ने ओंकार पासवान और लखन पासवान के घर में भी छापेमारी की गई और दोनों को भी बिजली चोरी करते पकड़ा। चारो मामलों में चोरी में प्रयुक्त तार जब्त कर लिया गया। बिजली विभाग ने संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बटिया थानाा में शिकायत दी है।

Related posts