जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट और मारपीट के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी झारखंड के देवघर से हुई। पकड़े गए आरोपितों की पहचान वीआईपी चौक देवघर निवासी शिवम कुमार (18), क्लब ग्राउंड देवघर निवासी अजय कुमार मलिक (22) और रामू कुमार (21) के रूप में हुई है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 26 नवंबर को पंचपहाड़ी लोहा मोड़ के पास कुरकुट्टा निवासी ललन साव के बेटे अंकित कुमार (17) से तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया था। इस हमले में अंकित घायल हो गया था। घटना के बाद अंकित के पिता ललन साव ने सोनो थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


You must log in to post a comment.