जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा झुमराज मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने व्यापक तैयारियां की हैं। बुधवार को दर्शन और पूजन के लिए आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।मंदिर कमेटी के सचिव राकेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष लालू बरनवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झुमराज स्थान मोड़ से कटहराटांड़ मार्ग तक वन-वे यातायात व्यवस्था लागू की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय पुलिस के साथ दो दर्जन सेवादार भी मौजूद रहेंगे,इनमें महिला और पुरुष जवान शामिल हैं, जो विधि-व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने का काम करेंगे।मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है, ताकि अव्यवस्था न फैले। दंडवत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य द्वार से सीधा प्रवेश दिया जाएगा। गोती नदी का मुख्य धारा सूख जाने के कारण कमेटी ने जेसीबी से खुदाई कर जल की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालु स्नान कर सकें। महिला श्रद्धालुओं के लिए नदी घाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम और शौचालय बनाए गए हैं। जलापूर्ति के लिए टैंकर की भी व्यवस्था की गई है।मंदिर परिसर और आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। सूचना केंद्र भी बनाया गया है, जिससे भीड़ में बिछड़े लोगों को आसानी से ढूंढा जा सके। सोमवार को मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी थी। होली पर घर लौटे प्रवासी, अपनी मन्नत पूरी होने के बाद बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे। इस सप्ताह बुधवार और शुक्रवार को भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर कमेटी ने सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।


You must log in to post a comment.