एक ही रात में कई घरों में चोरी, गृहस्वामियों को कमरे में बंद कर दिया वारदात को अंजाम


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






सोनो(जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत और लोहा पंचायत में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस दौरान, चोरों ने घर के मालिकों को उनके कमरों में बाहर से बंद कर दिया और अन्य कमरों में रखे बक्से व आलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली।चोरों ने सबसे पहले बैजाडीह गांव में अर्जुन सिंह के घर को निशाना बनाया। अर्जुन सिंह का बेटा और बहू गोड्डा में रहते हैं, और उस रात वे अकेले ही घर में मौजूद थे। जब वे सुबह उठे तो पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खुलवाया, जिसके बाद बाहर निकलकर देखा कि दूसरे कमरे में रखा बक्सा और आलमारी टूटी पड़ी थी। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी चोरी हो चुकी थी।अनुमान है कि चोर घर के पास लगे एक पेड़ पर चढ़कर छत के रास्ते घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पहले उन्होंने अर्जुन सिंह के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया और फिर दूसरे कमरे में रखे सामान को खंगालकर कीमती आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।बैजाडीह के बाद चोरों ने यादव टोला में श्रवण यादव के घर को निशाना बनाया। यहां भी उन्होंने घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और अन्य कमरों से आभूषण और बर्तन चुरा लिए।इसके बाद चोरों ने हरिहरपुर गांव में बुधनी देवी के घर में भी चोरी की। यहां भी घरवालों को कमरे में बंद कर दिया गया और घर के सामान को खंगाला गया। इसके अलावा, खुर्दमहापुर स्थित एक दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जहां से नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया।घटनाओं की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह अपर थानाध्यक्ष मंकेश्वर प्रसाद संबंधित गांवों में पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि तीन घरों में चोरी की पुष्टि हुई है और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। आगे की कार्रवाई जारी है, और चोरों के सुराग जुटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts