जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी किए गए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में 452 अंक लाकर अमन कुमार इंटर साइंस का प्रखंड टॉपर बना व जिले में दसवें स्थान पर रहा। अमन स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र है। इस उपलब्धि पर अमन के पिता डोकली निवासी


किशोरी दास,मां अनिता देवी सहित शिक्षक व प्रखंड के बुद्धिजीवी काफी खुश हैं। वहीं दूसरी ओर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की छात्रा आरती कुमारी 446 अंक लाकर इंटर आर्ट्स की प्रखंड टापर बनी है।आरती भी जिले में दसवें स्थान पर रही।प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी के छात्र मुन्ना मंसूरी को भी इंटर आर्ट्स में 446 अंक प्राप्त हुआ है। दूसरी और इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रखंड के बुद्धिजीवियों ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

