जिलाधिकारी ने सोनो में किया आवास योजनाओं की समीक्षा और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त:- डीएम





सोनो से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



सोनो(जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने प्रखंड के विभिन्न गांवों और टोलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई जर्जर और क्षतिग्रस्त घरों को देखा, जहां लोग अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे थे। इन हालातों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी  को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों को अविलंब आवास उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त  को निर्देश दिया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन जांच की जाए और यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बलथर के जुगड़ी गांव का भी दौरा किया, जहां समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब एवं असहाय महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। इस सहायता से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। महिलाओं ने कहा कि यह सहयोग उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को ऐसी योजनाओं से बहुत राहत मिलती है जिलाधिकारी ने  प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों की सेविका और सहायिका अनुपस्थित पाई गईं, हालांकि बाद में वे उपस्थित हुईं। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल, बच्चों के खिलौने और छोटी कुर्सियों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई सीख सकें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र की रसोई में गंदे बर्तन मिले। साथ ही, भोजन मेनू के अनुसार नहीं था और न ही मेनू प्रदर्शित किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पोषाहार वितरण की विस्तृत जांच के आदेश दिए। पंजिका सहित केंद्र संचालन की सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित करना है, जिससे वे प्राथमिक शिक्षा के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें।इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी,एडीएसएस, अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष, प्रखंड विकास पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करें।

Related posts