सोनो(जमुई):- 14 अप्रैल से सोनो में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी बिजली


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





सोनो(जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाझा सब-डिवीजन के तहत आरडीएसएस योजना में 11 केवी लाइन के मरम्मत कार्य के लिए बाघाकोल और सोनो टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति 14 अप्रैल से रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी कार्यदायी एजेंसी एम/एस पी चंद्रा रेड्डी एंड कंपनी ने दी है।कंपनी ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से बाघाकोल फीडर पर मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है। यह कार्य सोनो पावर सब स्टेशन से दीप राइस मिल तक किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाघाकोल और सोनो टाउन दोनों फीडर की एचटी लाइन एक ही पोल पर है। ऐसे में सुरक्षा और तकनीकी कारणों से दोनों फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद करना जरूरी है।कंपनी ने दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पत्र में 14 अप्रैल 2025 से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन की अनुमति मांगी गई है, ताकि मरम्मत कार्य समय पर पूरा किया जा सके।

Related posts