सोनो (जमुई):-विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के तहत प्रखंड में शैक्षणिक माहौल के उन्नयन के ख्याल से प्रतिभा सह सम्मान समारोह का आयोजन






सोनो से सरोज कुमार दुबे


सोनो (जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सीएस नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोनो प्रखंड में शैक्षणिक माहौल के उन्नयन के ख्याल से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शाइनिंग स्टार एजुकेशनल एकेडमी सोनो में 13 अप्रैल 2025 रविवार को किया गया ।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता +2 उच्च विद्यालय सोनो के  पूर्व प्रधानाध्यापक  श्री अरुणदेव राय के द्वारा किया गया ।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप कु० सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० आर० पी० वर्णवाल, राष्ट्रीय महासचिव श्री विनय भूषण पोद्दार, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री राकेश कुमार सिंह तथा जिलाध्यक्ष सीएस नीतीश कुमार  के द्वारा किया गया ।

गायत्री, गीता, दुर्गा, प्रेरणा, प्रतिभा के द्वारा स्वागतगान प्रस्तुत किये जाने के बाद इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा 2025 में श्रेष्ठतम अंक लाने वाले सोनो प्रखंड के मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभा का सम्मान देते हुए मोमेंटो सह प्रमाण पत्र दिया गया और  उनकी स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई ।


सोनो प्रखंड के प्रतिभावान इंटरमीडिएट विज्ञान एवं कला के छात्र एवम छात्राओं में क्रमशः अमन, राहुल, गौरव,मुन्ना मंसूरी,बलराम तथा करीना, रीया, रजनी,आरती,खुशबू, रुकमणी एवम मैट्रिक के छात्र छात्राओं में क्रमशः  अंकित, अंकुश,गुड्डू, लक्की तथा पिंकी, साक्षी, सौम्या को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा क्षेत्र में  अभिरुचि रखने वाले शिक्षक शिक्षिका, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, पत्रकारबंधु, अभिभावकगण एवं जीएसटी इंस्पेक्टर धीरज कुमार वर्णवाल को संगठन के सदस्यों ने अंगवस्त्र समर्पित करते हुए माल्यार्पण के साथ सहर्ष सम्मान प्रकट किया ।
कार्यक्रम की उपादेयता और संगठन के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा संगठन के जिला प्रवक्ता संजय कुमार पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कामदेव सिंह के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रबंधनकर्ता की भूमिका में सोनो बाजार के युवा उत्साही कार्यकर्ताओ में विवेक कुमार वर्णवाल, नरेंद्र कुमार,संजय कु० वर्णवाल,धीरज वर्मा,अमर कुमार,प्रदीप कु० वर्णवाल,अमित कु० गुप्ता,सोमनाथ वर्णवाल, अमित राज, प्रेमशंकर कुमार, विकाश कुमार,अमित कुमार, बिपुल कुमार,कुलदीप यादव, दीपक कु० वर्णवाल,रवि कु० गुप्ता,चंदन कुमार के अलावे नरेश कु० वर्णवाल,बिपिन कुमार,काजल सिंह,धर्मेंद्र सिंह,कपिलदेव सिंह,रंजीत सिंह,टिंकू मोदी आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम के स्पॉन्सरशिप की भूमिका में सोनो बाजार के व्यापारी एवं समाजसेवी में दिलीप कु० वर्णवाल,  मुरली कु० वर्णवाल, संतोष भगत, मनकेश्वर शर्मा, विजय वर्णवाल सहित अन्य कई  लोग उपस्थित थे । राष्ट्रगान के साथ धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी !

Related posts