असफलता सफलता की जननी है इसे स्वीकार करते हुए आगे बढ़ो
–अरुणदेव राय
जमुई से सरोज कुमार दुबे
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानदा निकेतन के तत्वावधान में प्रखंड में शैक्षणिक माहौल के उन्नयन के ख्याल से प्रतिभा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूरे प्रखंड में सभी विद्यालयों में अच्छे नंबर लाने वाले प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था सदैव ततपर रहती है । इसी कड़ी में आज सोनो में 17 अप्रैल 2025 गुरुवार को

संस्था के संचालक गुरुवर समंज्य पांडेय जी के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया । जिसमें प्रखंड में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में जितने भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लेकर उत्तीर्ण हुई सबको सम्मानित करने का काम किए हैं ताकि सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन होता रहे और आने वाले पीढ़ी को इससे एक सीख मिले और वह भी आगे बढ़ने का प्रयास करें । सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत प्लस टू परियोजना हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण देव राय के

द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया । साथ ही उनको अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका में सोनो प्रखंड के पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण देव राय जी ने बताया कि हमने पूरे प्रखंड के छात्र और छात्राओं को शिक्षा देने का एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है लोग लड़कियों को घर से विद्यालय भेजने में डरते थे , परंतु में घर जाकर उनके अभिभावकों को समझा कर बात कर

बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया तब जाकर आज यह प्रखंड में माहौल बना है और बच्चियां भी प्रखंड में अव्वल नंबरों से पास हो रही है । वहीं मंच का संचालन पंकज कुमार राय के द्वारा किया गया और मुख्य अतिथि में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह , प्रभात खबर के संवाददाता विनय कुमार मिश्रा , एस पी एस के संचालिका श्वेता देवी के अलावा और बहुत से लोग उपस्थित हुए । सभी ने शिक्षक समंज्य

पांडेय द्वारा किए गए इस कार्य को बेहद ही सराहनीय बताया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होने से छात्र एवं छात्राओं का मनोबल ऊंचा होता है और एक दूसरे के प्रति प्रतिस्पर्धा करने की भावना पैदा होती है साथ ही शिक्षक सामंजय पांडे जी ने बताया कि हमारे संस्थान में कोई भी अनाथ बच्चा अगर आता है तो मैं उसे निशुल्क शिक्षा प्रदान करता हूं ताकि भविष्य में उनको पढ़ाई में रुचि लगे और उनकी आने वाली बाधा दूर होती रहे आजकल के दौर में मुख्य बाधा और मुख्य समस्या पैसों की होती है जो वह उठाने के लिए तैयार रहते हैं ।

साथ ही आगे से यह प्रयास करेंगें हमारे संस्थान के बच्चे और बच्चियां टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज करें ।संस्था के बच्चियों द्वारा प्रतिभा के द्वारा स्वागतगान प्रस्तुत किये जाने के बाद इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा 2025 में श्रेष्ठतम अंक लाने वाले सोनो प्रखंड के मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभा का सम्मान देते हुए मोमेंटो सह प्रमाण पत्र दिया गया और उनकी स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई । सोनो प्रखंड के प्रतिभावान इंटरमीडिएट विज्ञान एवं कला के छात्र एवम छात्राओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना पनपती है । ताकि एक दुसरे से आगे निकलने की होड होनी चाहिए। अच्छे नंबर लाने वाले छात्र छात्रा पिंकी कुमारी 466 नंबर प्रखंड टापर राहुल कुमार 449 नंबर आरती कुमारी 446 नंबर आर्ट्स में प्रखंड टॉपर

सचिन कुमार 442 नंबर श्रवण कुमार 419 सांभवी कुमारी 419 नंबर सौम्या कुमारी 430 नंबर रजनी कुमारी 445 नंबर मधु कुमारी 410 नंबर विक्की कुमार 410 नंबर शिवम् कुमार पांडे 402 नंबर रोस कुमारी 399 चाहत कुमारी 399 हिमांशु कुमार 416 नंबर चुलबुल कुमारी 416 नंबर बलराम कुमार 410 नंबर सत्यम कुमार 399 नंबर और बहुत से लोग उपस्थित थे । राष्ट्रगान के साथ धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी !

