दिल्ली में 23-24 अप्रैल को चार बीएलओ का प्रशिक्षण में भाग लेने  के लिए  दिल्ली रवाना


जमुई से सरोज कुमार दुबे

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों से चयनित चार मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 23 और 24 अप्रैल को IIIDEM, द्वारका, नई दिल्ली में होगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि 240-सिकन्दरा (अ.जा.), 241-जमुई, 242-झाझा और 243-चकाई विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। इनमें सिकन्दरा से भाग संख्या 40 के बीएलओ विवेक कुमार, प्रखंड ई-अलीगंज के शिक्षक हैं। जमुई से भाग संख्या 244 के बीएलओ भोला जी, प्रखंड खैरा के शिक्षक हैं। झाझा से भाग संख्या 357 के बीएलओ राहुल कुमार राय, प्रखंड झाझा के शिक्षक हैं। चकाई से भाग संख्या 54 के बीएलओ रमण प्रताप, प्रखंड सोनो के शिक्षक हैं। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे समय पर प्रशिक्षण में भाग लें।निर्वाचन आयोग द्वारा इनके लिए आरक्षित टिकट की भी व्यवस्था की है।

Related posts