सोनो से सरोज कुमार दुबे
सोनो (जमुई):- पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेज गर्मी लोगों को बेहाल किए हुए थी। सूरज की तीखी किरणें सुबह से ही आसमान पर अपना रंग दिखाने लगती थीं, जिससे दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता था। न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के आसपास बना हुआ था, जिससे रातों में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी। इस भीषण गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई थी। अधिकांश लोग दिन के कार्यों को या तो सुबह-सुबह निपटा लेते थे या फिर देर रात को ही बाहर निकलते थे।गर्मी और उमस से त्रस्त लोग हर पल राहत की आस लगाए बैठे थे। ऐसे में शनिवार की शाम मौसम ने करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इस हल्की फुहार ने तपती धरती और परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी। मौसम के इस बदले मिजाज से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों के चेहरों पर सुकून की झलक देखने को मिली।

