गया में आज विदेशी श्रद्धालु ने गॉव में बच्चो के साथ मनाये दिवाली यह कहना है सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के विवेक कल्याण ने कहा है
इस दीपावली के शुभ अवसर पर चोहरा एवं बासड़ी में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के सहयोग से इंटरनेशनल वियतनामी बुद्धिस्ट के द्वारा फुलझरी, बिस्किट, नोटबुक एवं अच्छे से दीपाली मनाने के सौ परिवारों को राशन सामग्री दी गयी है.जिसमे दस किलो चावल, दाल, नमक, तेल, आता, मास्क, फुलझरी एवं मिटटी का दिप दिया गया है इसके साथ दोनों गॉव में दीपावली के अवसर दो चापाकल लगाये गए हैं जिसके दान दाता हैं, फुंग चे, थय थिक ट्री टाई अमेरिका, ऐलिस कओ चैन तम स्विटज़रलैंड. इस कार्यकर्म में ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण,सिस्टर ब्लू लोटस, भन्तेगण, विनय कुमार, एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे

