गया में दिपावली के दुसरे दिन जहा गोवर्धन पूजा की जा रही है वही गया के पुराने महिला कौलेज के पास भगवान कृष्ण के मंदिर में राहुल महाजन के नेतृत्व में आज भगवान कृष्ण की पूजा की,उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया गया,इस संबंध में महाजन ने बताया की इस दिन भगवान कृष्ण ने गोर्वधन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर इंद्रदेव के कोध्र को शांत से ब्रजवासियों को बचाया था आज इस मंदिर में हर साल हमारा पुरा परिवार अन्नकूट पूजा करते आ रहे हैं लोगो को समाज के लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाता है इस अवसर पर उनकी मा और पत्नी सुबह से भगवान कृष्ण को अर्पित छप्पन भोग की तैयारी में लगे रहते हैं इस प्रसाद को खाने के लिए किरण रौनियार,अरुण कुमार गुप्ता,अमिताभ,सिमा गुप्ता,जेपी गुप्ता,,युवा मंच के लोग और महिला काफी संख्या में उपस्थित थे

