गया शहर में लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन अनुष्ठान संपन्न होने के बाद छतिस घंटे के निर्जला व्रत शुरू हो गया है इस छठ व्रत के आज के दिन खरना अनुष्ठान की जाती है। इस दिन वर्तियों घर में पवित्रा स्नान के घरों में स्वयं द्वारा प्रसाद बनाती है जिसे भगवान भास्कर , छठ मैया को अर्पित करती है उसके बाद स्वंय प्रसाद को ग्रहण करती है।
इसके बाद छठ व्रतियों की छतिस घंटे की निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाती है। छठ वर्ती के द्वारा बनाए गए शेष प्रसाद को श्रद्धालुओं के बीच बांटी जाती है जिसे ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु वर्तियों के दरवाजे पर चलकर जाते हैं। प्रिति कुमारी ने भी व्रत के दूसरे दिन खरना अनुष्ठा
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई