जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत स्थित बटिया के झुमराजस्थान मंदिर परिसर में आज श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड पड़ी है । बताते चलें कि कार्तिक मास के खत्म होते ही बाबा झुमराज स्थान में पूजा देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है । लोग द्वारा 2 महीने इंतजार करने के बाद आज से फिर झुमराजस्थान मंदिर परिसर में बली पूजा प्रारंभ हो गया है । लोग बाबा झुमराज से मन्नतें पूरी होने के बाद अपनी अपनी पूजा जो बकरे की बलि दी जाती है वह आज फिर से प्रारंभ हो चुकी है । और लोग इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं माताएं बहने भी वहां दर्शन करते हुए वहां पूजा-अर्चना करते हैं और प्रसाद चढ़ा कर वापस आ जाते हैं क्योंकि वह प्रसाद वहां महिलाएं नहीं खा सकती ऐसा पूर्व से परंपरा चली आ रही है बकरे की बलि का प्रसाद सिर्फ पुरुष लोग ही खाते हैं