जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के
थाना क्षेत्र के पंचपहाड़ी घोटारी स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना पंचपहाड़ी घोटारी स्थित मां तारा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के गोदाम की है। मां तारा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ने इस बाबत पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर सात भरा हुआ गैस सिलेंडर, एक खाली गैस सिलेंडर,पांच रेगुलेटर, तीन गैस चूल्हा,पांच पाइप, एक टेबल पंखा सहित हजारों रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों की चोरी कर लिए ली है। चोरों ने गोदाम के गार्ड रूम की खिड़की का शीशा तोड़कर भी छतिग्रस्त कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई एस एन सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए हैं।
सोनो(जमुई):- पेनवाजन के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल,रेफर
सोनो(जमुई):- पेनवाजन के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल,रेफर