जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी संस्थानों द्वारा ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है बताते चलें कि स्वयंसेवी संस्था शशि ड्रीम फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के बहेड़ी में जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया। संस्था के बिहार ब्रांच संचालन प्रमुख आशीष कुमार दास ने बताया कि सर्दी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, बच्चों बुजुर्गों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। सर्दी के चलते अगर शरीर पर कपड़ा ना हो तो ऐसे में रात और दिन बिताना मुश्किल हो जाता है। खास तौर पर रात के समय कपड़ों की कमी के कारण कई बार बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने के लिए शशि ड्रीम फाउंडेशन की ओर से वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंद्रह गरीब बच्चों को स्वेटर पेंट आदि दिया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा बेहड़ी में शशि पाठशाला का भी संचालन किया जा रहा है, जिसमें वंचित वर्ग के पंद्रह छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, शिक्षण सामग्री के साथ ही अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जा रही है। मौके पर शिक्षक विनय दास, कपिल दास, ज्योतिष कुमार आदि मौजूद थे।