जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार से आज रात्रि चोर चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गई बताते चलें कि रंजीत कुमार शर्मा पिता ओंकार शर्मा ग्राम सोनो का निवासी है । जो बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच में कार्यरत है उसने अपना मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसका नंबर BR 46E 8442 है जिसका कलर लाल रंग का है , अपने घर के बाहर प्रतिदिन की भांति रात्रि में खड़ा कर दिया था । सुबह जब सो कर उठा तो अपने वाईक को उक्त स्थान पर नहीं देख कर खोजबीन शुरू कर दिया परंतु बाइक नहीं मिलने के कारण थक हार कर रंजीत कुमार ने इस आशय की जानकारी एक आवेदन के द्वारा सोनो थाना को दी है । इस विषय पर सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन मुझे प्राप्त हो चुका है और जल्द ही इसकी जांच कर आवश्यक कागजी कार्रवाई की जाएगी ।