गया में आज लोक अदालत केस निष्पादन करने का सरल माध्यम है इसका लाभ उठाएं उक्त बातें जिला एवम सत्र न्यायाधीश, गया जितेंद्र कुमार ने 11.12.21को राष्ट्रीय लोक अदालत के दीप प्रज्वलित कर किया गया है इस मौके पर जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया जितेंद्र कुमार के एवं डीएम उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया अभिषेक सिंह ,एसएसपी आदित्य कुमार सदस्य जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया अंजू सिंह फैमिली जज साहब गुलाम गौश, ऋषि कांत कुमार ए डी जे टू , संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया है इस मंच संचालन द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह ने किया है।इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए 30 बेंच का गठन किया गया है जिसमें कुल वादों 3068 का निपटारा हुआ, जिसका समझौता राशि 89684877 इतना हुआ है। बिजली का 465 केस समझौता राशि 19292143. वाहन दुर्घटना के 25 मामले समझौता राशि 15730000. क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 1369 समझौता राशि 672500 वयबहिक मामले 2। बैंक ऋण मामले 1190 समझौता राशि 53987834।टेलीफोन के मामले 1 ।चेक बाउंस के मामले 7 का निपटारा किया गया है।
सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद
सोनो (जमुई):- देर रात बलथर पुल पर दो कार की टक्कर के बाद चालक का किया अपहरण,पुलिस ने महज तीन घंटे में किया सकुशल बरामद