गया में आम नागरिकों के मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए विश्व भर में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में विशेष तौर पर मनाया गया है | इस उपलक्ष में विवि के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के कानूनी सहायता क्लिनिक (लीगल एड क्लीनिक) ने जागरूकता से प्रेरित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं | कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के मार्ग इस अवसर पर स्कूल के डीन एवं अध्यक्ष प्रो० पवन कुमार मिश्रा के साथ विभाग के विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण प्रो. एस.पी. श्रीवास्तव, डॉ. पी.के. दास,श्रीमती पूनम कुमारी, डॉ. देवनारायण सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, श्री मणि प्रताप, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ अनंत प्रकाश नारायण, डॉ कुमारी नीतू आदि मौजूद थे | विवि के विवेकानंद लेक्चर हॉल में आयोजित कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद मुख्य वक्ताओं ने मानवाधिकार विषय पर अपने विचार रखे है | प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने इस अहम मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मानवाधिकार अत्याज्य है और यह प्रत्येक व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है। स्कूल के हेड व डीन प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने सभागार में उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा की दूसरे के मानवाधिकार को सुनिश्चित करने हेतु समाज को आगे आना होगा ।इस कार्यक्रम में आगे नए प्रवेशित कानून के छात्रों को मानवाधिकार के मुद्दों की व्याख्या करने के लिए प्रासंगिक फिल्म क्लिप दिखाई गई हैं। अंत में कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आमजनों को मानवाधिकार के प्रति सजग करने का प्रण लिया और स्वयं भी मानवाधिकार मूल्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली |
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित