गया में आज सिंगरा अस्थान मैं संत 1008 कन्हैया दास जी महाराज अयोध्या में संत समाज के अध्यक्ष तथा विश्व हिंदू परिषद राम जन्मभूमि मार्गदर्शन मंडल का श्रद्धांजलि सभा हुई है जिसमें कि हिंदू जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता मैं हुई है जिसमें शहर के सभी हिंदू प्रेमी लोग मौजूद रहे हैं इस लोगों में नवीन वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, विघ्न विश्वकर्मा, नितिन शर्मा, विकास नादानी, रितेश कुमार, चंदन भदानी, जयशंकर प्रसाद, संजय बरनवाल तथा सैकड़ों बाबा कन्हैया दास जी के शिष्य उपस्थित थे
सोनो(जमुई):-बाजार में सड़क से हटने का विरोध करने पर की मारपीट, पटना रेफर
सोनो(जमुई):-बाजार में सड़क से हटने का विरोध करने पर की मारपीट, पटना रेफर