गया में आशा सिंह मोड़ गीतांजलि भवन स्थित स्पर्श शिशु केंद्र की ओर से शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्पर्श शिशु केंद्र के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ योगिता सिन्हा ने लगभग डेढ़ सौ मरीजों का निशुल्क इलाज किया व आवश्यक दवा का भी वितरण किया। उन्होंने बताया शिविर में बच्चों को सर्दी बुखार, फेफड़ों की बीमारी, पेट दर्द, भूख न लगना, वजन न बनना, निमोनिया आदि अनेक रोग का जांच कर इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर से विगत 1 साल से हर महीने की 3 तारीख को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम आय वाले लोग शिविर में आकर इलाज कराकर लाभ ले सकते हैं।
सोनो (जमुई):-एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल
एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल