गया महिला और पुरुष के लिए दिन रात इंसाफ दिलाने वाली एक मात्र महिलाओं के दुख दर्द को समझने वाली महिला विकास मंच के सातवें राष्ट्रीय बैठक में गया जिला के आस पास टेकारी,गया के महिला और पुरुष इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल वाराणसी के कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष रणधीर कैशरी और जिला संयोजक गुप्ता के नेतृत्व में गया से वाराणसी के लिए रवाना हुए हैं इस कार्यक्रम में भाग लेने के पहले रणधीर कैशरी ने कहा कि आगे महिलाओं को उत्पिडन और हमेशा पुरुष के लिए आवाज उठानी वाली महिला विकास मंच ही है और जो हमेशा तत्परता से न्याय दिलाने के लिए अग्रसर रहती है वही संयोजक ने कहा यह कार्यक्रम एक किर्तिमान स्थापित करेगी!
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता