बिहार:सूबे के सबसे ज्यादा ठंढ पड़ने वाले गया जिला में अलाव की व्यस्था करें सरकार

गया में बिहार में कड़ाके की सर्दी,पानी की तरह पछुआ हवा चलने से गया का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस हो जाने से आम जन, जीवन को राहत दिलाने हेतु सरकार, स्थानीय प्रशासन अविलंब सभी चौक, चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था करे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, असरफ इमाम, फिरोज रजा, मो सरवर खान, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि विगत कई दिनों से सूबे में शीतलहरी के कारण राज्य का सबसे ज्यादा ठंढ गया में पड़ रहा है, गरीब लोग, रिक्सा, ठेला वाले, सड़क के किनारे खानाबदोश जीवन यापन करने वाले, स्टेशन, बस स्टैंड पर आने जाने वालों को सर्दी से बचाने हेतु अलाव जलाना नितांत आवश्यक है, जिससे लोगो को राहत मिल सके। नेताओं ने कहा की नर्सरी, प्राथमिक विद्यालयों को या तो कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाय या सुबह वाले समय को परिवर्तित कर 10 बजे से 02 बजे तक का कर दिया जाए, ताकि छोटे, छोटे बच्चो को कोई कठिनाई नहीं हो।नेताओं ने सामाजिक संगठनों, बड़े, बड़े व्यवसायियों से गरीबों के बीच कंबल, स्वेटर आदि वितरित करने का भी आग्रह किया है।

Related posts