गया बोकारो में आयोजित 4वां सीनियर राष्ट्रीय लूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटी गया की बेटी निधि कुमारी, गुंजन कुमारी का गया जंक्शन पर परिजन एवं लूडो टीम के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लूडो संघ बिहार के महासचिव जूही कुमारी ने बताया कि 4वां सीनियर राष्ट्रीय लूडो प्रतियोगिता 2021-22 दिनांक- 18-19 दिसंबर बोकारो झारखंड में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार को द्वितीय रजत पदक मिला।बिहार की बेटियां में बिहार का मान सम्मान बनाया। निधि कुमारी एवं गुंजन कुमारी ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। लूडो संघ बिहार की महासचिव जूही कुमारी ने बताया की बहुत ही मजबूती एवं धैर्य के साथ खेलते हुए बिहार का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया कि इस पदक को दिलाने में लूडो इंडिया संघ के उपाध्यक्ष श्यामलाल के दिशा-निर्देश में बिहार की बेटियों ने फाइनल मुकाबले में जाकर 2 अंक से स्वर्ण पदक में चूक गई और बिहार को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। जिसमें बिहार शिक्षक मनीष कुमार सिंह का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। जिसके लिए लूडो संघ बिहार के महासचिव जूही कुमारी एवं अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल