जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के मरियम पहाड़ी स्थित ईसाइयों के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस को लेकर प्रखंड के चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी स्थित चर्च मे मनाया गया । चर्च में फादर मुक्ति प्रकाश मिंज द्वारा गौशाला की खूबसूरत झांकी सजाई गई है। फादर मुक्ति प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि में प्रभु के जन्म लेते ही पूरा क्षेत्र क्रिसमस की बधाईयों से गूंजने लगा। कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चर्च में पूरी रात पूजा अर्चना का दौर जारी रहा । लोंगो द्वारा चर्च को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया । गौशाला की झांकी भी बनाई गई है। मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म गौशाला में ही हुआ था। इसी परंपरा को कायम रखते हुए आज भी इसाई समुदाय गौशाला की झांकी तैयार किए। इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा आपस में एक दूसरे को बधाइयां दी गई और मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई । रात भर चले इस कार्यक्रम में स्त्री पुरुष बच्चे सभी भगवान यीशु की प्रतिमा के सामने भक्तिमय माहौल में नाच गान करते रहे । जैसे किसी बच्चे के जन्मोत्सव पर लोगों में खुशी का माहौल होता है उसी तरह है रात भर लोग खुशी से झूमते रहे । इस अवसर पर जोसेफ सोरेन, रोशालिया टुडू,शिशिलिया टुडू,इत्यादि लोग मौजूद थे ।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित