. कहीं न कहीं से हर दिन मुखिया या हार गये उम्मीदवारों के हाथों मतदाताओं पर अत्याचार की खबरें आती रहती है. कहीं पक्ष में वोट नहीं देने वालों को कहीं गोली मारी जा रही है, तो कहीं थूक चटवाया जा रहा है.ताजा मामला नवादा से है. नवादा के रोह थाने की मरुई पंचायत में वोट नहीं देने के आरोप में एक शख्स का कान मुखिया के लोगों ने तलवार से काट डाला. घायल वोटर का नाम मिथिलेश यादव है, जिसे ईलाज के नालंदा रेफर किया गया है.
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित