जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चाननटाँड गांव के पास अर्धरात्रि एक ट्रक पलट जाने के कारण उप चालक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । बताते चलें कि दिनांक 30 / 12 / 2021 की अर्धरात्रि में सोनो चकाई मुख्य मार्ग खपरिया के नजदीक चाननटाँड गांव के पास एक कांटी लदा हुआ ट्रक जिसका नंबर डब्ल्यूबी 39बी 7705 है । जो बंगाल से कांटी लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था बीच रास्ते में चालक द्वारा शराब पी कर गाडी चलाने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और चाननटाँड के पास सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकराकर पलट गया , जिससे उसने सवार चालक योगेंद्र कुमार पिता प्रयाग यादव ,ग्राम पताब थाना झाझा गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक में ही फंसा रह गया जबकि दुसरे का नाम दासो यादव पिता शेखू यादव ग्राम सोनदीपी थाना लक्ष्मीपुर निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बात की सूचना सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम को दी गई सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती में मौजूद एसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक और उप चालक को बाहर निकाला । बाहर निकालने के बाद दोनों को सोनो अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उप चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस दल द्वारा चालक की जांच की गई तो वह शराब के नशे में टल्ली था तुरंत उसे अपने कब्जे में लेकर सोना थाना लाया गया और हिरासत में ले लिया गया । साथ ही मृत चालक के परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दे दी गई सुबह होते ही परिजन थाना पहुंच गए बताते चलें कि मृतक दासो यादव अपने पीछे पत्नी सोनी देवी और 2 पुत्र रूपेश कुमार 5 वर्ष दीपेश कुमार 3 वर्ष को छोड़ गया है । दासो यादव पांच भाई मैं चौथे नंबर पर थे जबकि बड़े भाई का नाम संजय यादव है , उनके साला का नाम रोहित यादव जबकि मामा शिरोमणि यादव भी घटना की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे हुए थे । ग्रामीण सुनील ठाकुर ने बताया कि यह बहुत ही मिलनसार किस्म का लड़का था कभी किसी से किसी प्रकार की लड़ाई झगड़ा नहीं किया करता था । घर मे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सुबह होते ही मृतक का शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया । पोस्टमार्टम होकर आने के बाद पुलिस लाश को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कागजी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस जुट चुकी है जल्द ही मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा