जमुई से ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी का निर्विरोध चुने जाने पर समर्थकों और ग्रामीणों के द्वारा एक विशाल स्वागत रैली निकाली गई । जिसमें मानो जनसैलाब उमड़ गया। यह रैली बलथर गांव से होते हुए सोनो प्रखंड कार्यालय , सोनो चौक , बाजार होते हुए मंडरो तक चलने वाली इस रैली में हजारों हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे । करीब 400 दोपहिया और चार पहिया वाहन उनके स्वागत में आगे और पीछे चल रही थी । उनकी जीत पर समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई लोग उनके लिए इस जीत पर उनका जोरदार स्वागत किया गया । प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी ने इस जीत का श्रेय अपने पंचायत वासियों को दिया है । उन्होंने कहा कि इस जीत का मुख्य श्रेय हमारे पंचायत वासियों को जाता है । पंचायत वासियों का यह अपार प्रेम और स्नेह हम जीवन भर याद रखेंगे और उनके सभी कार्य और दुख दर्द में सहयोगी बनेंगे हमें पूर्ण विश्वास है कि यह सिलसिला हमेशा आगे चलता रहेगा ताकि सोनो प्रखंड की जनता को हमसे कभी कोई तकलीफ या कष्ट नहीं हो इसके लिए हम सदैव भगवान से प्रार्थना करेंगे और उनका आशीर्वाद लेते रहेंगे ।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित