जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हुए पंचायत चुनाव के वाद आज सभी पंचायत समिति का शपथ ग्रहण समारोह जमुई मे आयोजित किया गया । जिसमे अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों ने एक मत होकर शीला देवी का समर्थन किया जबकि इसके विरोध में कोई भी खड़ा नहीं होने के कारण उनको सोनो प्रखंड क्षेत्र का प्रमुख फिर से घोषित कर दिया गया । जिस की सहमति अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों ने दे दी है । आगे बताते चलें कि पिछली बार भी शीला देवी ही इस क्षेत्र की प्रखंड प्रमुख घोषित की गई थी । यह लगातार उनका दूसरा कार्यकाल है । इस जीत की बधाई देने के लिए बिहार सरकार के माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय मंत्रि पहुंचे हुए थे उन्होंने इस जीत पर उन्हें दिल से बधाई दिया है । शीला देवी ने बताया कि हमको लोगों का भरपूर प्यार और स्नेह के कारण यह सफलता मिली है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सेवा करना और गरीबों का उत्थान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।इस जीत की खुशी मे प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी के साथ समर्थकों और ग्रामीणों के द्वारा एक विशाल स्वागत रैली निकाली गई । जिसमें मानो जनसैलाब उमड़ गया। रैली बलथर गांव से होते हुए सोनो प्रखंड कार्यालय सोनो चौक बाजार होते हुए मंडरो तक चलने वाली इस रैली में हजारों हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे । बहुतो गाड़ियां उनके स्वागत में आगे और पीछे चल रही थी समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई लोग उनके लिए इस जीत पर उनका जोरदार स्वागत किया गया । प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी ने इस जीत का श्रेय अपने पंचायत वासियों को दिया है उन्होंने कहा कि इस जीत का मुख्य श्रेय हमारे पंचायत वासियों को जाता है । इस जीत पर ग्राम वासियों ने जमकर आतिशबाजी की और जीत का जश्न मनाया
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित