गया में हुए जिला परिषद का चुनाव जिला प्रशासन के देख रेख में सम्पन्न हुआ है आज सुबह से गया समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई,फिर जिला परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई,जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष के लिए नैना देवी और उनके प्रतिद्वंद्वी अर्चना देवी पर मतदान प्रकिया में,मोहडा जिला परिषद सदस्य नैना देवी 35 मत मिला,अर्चना कुमारी को 11 मत मिले,जिससे नैना देवी विजय धोषित हुई है वही उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ शितल प्रसाद यादव नर्विरोध चुना गया है समाहरणालय से निकलने पर जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को फुल मालायो से स्वागत किया गया है स्वागत करने में रसलपुर के हरे राम सिह ने जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी का स्वागत किया और बधाई दी, जिला परिषद कार्यलय में स्थापित बाबा भिम राव अम्बेडकर के मुर्ति पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी,शितल यादव ने माल्यार्पण किया,इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी ने कहा कि यह जित गया जिला के जनता कि जित है समस्त गया जिला वासियों को बधाई देना चाहुगी,इसके अलावा हमारे समर्थक को भी इसके लिए बधाई दे रही हु,आगे जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ गया में काम करुगी, हमारी सबसे पहले प्राथमिकता यह होगी जो भी लंबित मामले है उसे पुरा करुगी इसके अलावा भारत और बिहार सरकार की योजना गाँव तक आम जनता तक पहुचे!वही उपाध्यक्ष नें कहा जीत का श्रेय श्रेत्र की जनता और समर्थको को दुगा!
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित