गया स्थान राम चंद्र बाबू धर्मशाला में व्यवसाय लोगों का एक बैठक आहूत किया गया है इस बैठक में व्यवसाय लोग उपस्थित होकर पुरानी गोदाम क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं पर अपना रोष प्रकट की है पुरानी गोदाम क्षेत्र में सभी व्यवसाई को संगठित करने के लिए एक संगठन को आरंभ करने का निर्णय लिया गयाहै यहा पर सभी उपस्थित व्यवसाय गन के सर्वसम्मति सहित संगठन का नाम गया जिला व्यवसायिक संघ रखा गया है आज की बैठक में सैकड़ों की संख्या में व्यवसाय उपस्थित हुए और लगातार हो रहे अपराध पर अंकुश नहीं लग पाने से सभी छुब्ध है। इस कारण सभी ने एक मजबूत संगठन की अत्यंत आवश्यकता जताई है इसका समर्थन करते हुए आज ही इस संगठन की नींव रख दी गई है इस संगठन की आगे की कार्रवाई एवं कार्यों का निष्पादन हेतु समिति के गठन पर सहमति हुई हैअंततः संगठन के पूर्ण रूप देने हेतु समस्त कार्यों को नियमानुसार निष्पादित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी के संयोजक अनिल कुमार ,सहसंयोजक सुजीत कुमार, सर्वसम्मति से चयन किया गया साथ ही कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद ,संगठन मंत्री सतीश प्रसाद केसरी ,संगठन संरक्षक श्री संजय भारद्वाज, के साथ सदस्य के रूप में अमित लोहानी ,पंकज लोहानी, ऋषि लोहानी, बबलू कुमार ,संजय कुमार , शरीफन यादव ,दीपक सिंघानिया, श्रीकांत प्रसाद ,धीरज जैन ,रिंकू कुमार ,पुरुषोत्तम चंद, अशोक कुमार ,राजेश कुमार, मनीष कुमार ,मनोनीत हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य संगठन का निर्णय मानेंगे ! आज इस बैठक में पुरानी गोदाम के कई व्यवसाय उपस्थित हुएहुए है
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित