सिलाई प्रशिक्षण पूरा करने वाली 157 युवतियों को दिया गया प्रमाण-पत्र
मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अति उग्रवाद प्रभावित बाराचट्टी प्रखंड के दरबार गांव में चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं के स्वरोजगार की दिशा में रोज गढ़ रहा नए कीर्तिमान
गया। यदि एक पुरूष शिक्षित होता है तो वह खुद को अपने पैरों पर खड़ा कर सकता है, लेकिन यदि एक महिला शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित कर सकती है। यही कारण है कि महिलाओं को शिक्षित करना समाज को शिक्षित बनाने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। यही कारण है कि फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी द्वारा संचालित मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें समाजसेवी मुन्ना पासवान ने गुरुवार को बाराचट्टी प्रखंड के दरबार गांव में संचालित निशुल्क सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 157 युवतियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की निदेशिका फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए वे और उनकी संस्था लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि जहां भी महिलाओं व जरुरतमंदों को कोई भी परेशानी हो वहां उनकी मदद करने के लिए वे हर समय तैयार हैं।
प्रमाण पत्र प्राप्त कर युवतियों के चेहरे पर दिखी प्रसन्नता
इस दौरान प्रशिक्षण पूरा करने वाली युवतियां प्रमाण-पत्र पाकर काफी खुश दिखीं। उन्होंने निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करने के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित