जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे बिहार के 7निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सोनो बाजार स्थित शिक्षक काजल सिंह के कोचिंग के बगल में कौशल विकास केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमे मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्रा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । शुक्रवार को यहां क्विज का आयोजन किया गया जिसमे कंप्यूटर व इंग्लिश ग्रामर से आधारित प्रश्न पूछे गए । केंद्र संचालक राजा बाबू ने बताया की पहले यह केंद्र तेरूखा गांव में चलाया जा रहा था जो मुख्य सड़क से हटकर था , जिससे सोनो प्रखंड के छात्र छात्राएं को प्रशिक्षण लेने में काफी समस्या हो रही थी।अब बाज़ार में संचालित होने से छात्र छात्रा इसमें बढ़ चढ़कर अपना नामांकन करा रहे हैं केंद्र समन्वयक अजय राय ने बताया की इस प्रशिक्षण को पाने के लिए यूथ को कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है । वैसे यूथ जो इंटर का परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई जारी नही रखे है उन्हे सरकार द्वारा 1000 रुपया प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता व प्रशिक्षण दोनो दिया जायेगा वैसे यूथ जो इंटर पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उनके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख लोन प्रदान किया जायेगा।बारहवी सत्र के छात्र छात्रा जिनका परीक्षा फरवरी में है उनका रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग निःशुल्क हो रहा है । परीक्षा खत्म होते ही उन्हें तीन महीने तक कंप्यूटर , इंग्लिश सहित संवाद कौशल,व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर उपस्थित केंद्र के संचालक राजा बाबू लर्नर फैसिलिटेटर कृष्ण कुमार,अजय कुमार सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे ।