जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
(जमुई):- सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज को बढ़ावा देने के लिए ‘टीका लगाओ ईनाम पाओ अभियान के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन और वितरण केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया । तय समय के सात दिन के अंदर टीका लगाने वालों के बीच पुरस्कार का वितरण प्रखंड स्वास्थ्य बिभाग द्वारा किया गया। जिन गांव वाले को पुरस्कार दिया गया उसमें खोटवा, बिशनपुर , धमनी ,तेतरिया , सुखासन ,बिशनपुर , कटाबत , बुढ़ियालापर , सोनो इत्यादि गांव के महिला और पुरुषों को केयर इंडिया के तरफ से पुरस्कृत किया गया । वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने लोगों से समय पर कोविड टीका का दूसरा डोज लेने की अपील की और कहा कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से सुरक्षित नहीं हो सकते। केयर इंडिया के सहयोग से यह लकी ड्रॉ कार्यक्रम अगले 31 दिसंबर तक चलेगा और प्रत्येक सप्ताह समय के सात दिन के अंदर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लकी ड्रा के दस विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार व एक को बंपर पुरस्कार दिया जाएगा। मौके पर एयर इंडिया के ललिता कुमारी , मुकेश कुमार, रिंकू सुभाष, राजेश कुमार सिंह,अजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार दास आदि मौजूद थे।